19/4/18/नोएडा / थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 108 के पास गुरुवार सुबह एक ओला कैब में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को कार से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सेक्टर 108 के लोटस पनाश अपार्टमेंट के पास खड़ी एक ओला कैब के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कार लोकेंद्र नामक व्यक्ति की है। लोकेंद्र दो दिन पहले सूरजपुर से अपनी कार लेकर दिल्ली के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा था। उन्होंने बताया कि शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति की हत्या दो दिन पहले हुई थी। आशंका है कि पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात लोगों ने लोकेंद्र की हत्या कर उसका शव कार की सीट के नीचे दबा दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
