(लखनऊ वार्ता) बाबा भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देकर कहा की राज्य में ‘महापुरुषों की जयंती पर अब स्कूलों की छुट्टी नहीं होगी। बल्कि इस दिन स्कूलों में बच्चों को उनके बारे में पढ़ाया जाएगा।’ साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार हर वर्ग के साथ खड़ी है और समाज के हर वर्ग को सम्मान दिलाया जाएगा। सीएम योगी ने कहा, डा. अम्बेडकर किसी जाति विशेष के ना होकर के पूरे भारत के महान नेता थे। यूपी सरकार सभी भेदभाव को भुलाकर काम करेगी।’
