Home » News » योगी आदित्यनाथ: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट की व्यवस्था देख अधिकारियो को लगाई फटकार
yogi gomti riverfont

योगी आदित्यनाथ: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट की व्यवस्था देख अधिकारियो को लगाई फटकार

(न्यूज़ ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जनता हित के लिए फुल ऐक्शन में नजर आ रहे है। सोमवार सुबह तक़रीबन 11:30 बजे योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट का निरीक्षण किया। गोमती रिवर फ्रंट परियोजना का लोकार्पण 16 नवंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। परियोजना अभी भी अधूरी है। योगी जी आला अफसरों से प्रोजेक्ट की साडी जानकारी मांगी लेकिन जब उन्हे उनके जवाब से संतुस्ती नहीं मिली तो उन्होंने अफसरों की क्लास लगा दी। अखिलेश ने अपने इस ड्रीम प्रॉजेक्ट के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट बनाया था। अब तक इस पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। योगी जी ने काम में लापरवाही बरतने और फिजुल खर्च पर नाराजगी जताई।

मुख्यामंत्री जी के साथ उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के और आधा दर्जन कैबिनेट मंत्री भी थे। सीएम के गोमती रिवर फ्रंट के निरीक्षण को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई। गोमती रिवर फ्रंट पर कई बड़े साइकल ट्रैक और बच्चों के पार्क बनाए जायेंगे। रंगीन फव्वारे, बच्चों के लिए डिज्नी ड्रीम शो, नदी किनारे जॉगिंग ट्रैक, कई घाट तैयार किए जा रहे है। नदी किनारे और आस पास सभी जगहों पर हरियाली पेड़ पौधे होंगे। वेटलैंड बनाए जाएंगे। खेलकूद के लिए पार्क होगा। गाडिय़ों के लिए पार्किंग की व्यवस्था। झील का निर्माण।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*