14/04/18/न्यूज़ एजेंसी /उत्तर प्रदेश / एक ऐसी घटना सामने आ रही है जो पति-पत्नी के रिश्तों से किसी का भी विश्वास उठा सकती है।यह मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित बुद्ध की पैठ के पास रहने वाले एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया। मृतक के पिता ने अपनी पुत्रवधू, उसके दो भाई, पिता समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रौसला निवासी सहीद खां पुत्र गवरुद्दीन ने बताया कि उसने अपने बेटे वकील का निकाह कुछ साल पहले बुद्ध पैठ के पास रहने वाली इस्लाम की बेटी नगीना के साथ किया था।वकील ससुराल में ही रहकर मजदूरी करता था। निकाह के बाद से ही नगीना और उसके परिजन आए दिन वकील से झगड़ा और मारपीट करते थे। उन्होंने बताया कि दस दिन पहले इस संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी, जिसमें समझौता करा वकील को अलग मकान लेकर रहने के लिए कहा गया था लेकिन उसके ससुराल वाले इस पर राजी नहीं हुए। सहीद ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे नगीना ने अपने भाई आसिफ, शकील, पिता इस्लाम और सलीम के साथ मिलकर उसके बेटे वकील की हत्या कर दी।वकील के शव को घर के कमरे के बाहर फंदे से लटका दिया। घटना के बाद आरोपियों को घर से भागते हुए वकील के भाई वहीद ने देख लिया था। कोतवाली प्रभारी कुलवीर सिंह पंवार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
