शनिवार की रात वैशाली सेक्टर-6 के प्लॉट नंबर-71 में रह रहे कुछ लड़को को नशे में धुत होकर बर्थडे पार्टी करना महंगा पड़ गया। सूत्रों के मुताबिक सभी 12 लड़के बैचलर बर्थडे पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने बताया तकरीबन 12 के करीब कंप्लेंट की गई थी। लड़को पर आरोप है की ये पड़ोसियों के खर पर जाकर हंगामा कर रहे थे। सभी लड़के नशे में धुत थे नौबत ये थी की पुलिस को उन्हें कंधे पर लादकर पीसीआर में बैठाया। पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी इन युवकों के खिलाफ फ्लैट के अंदर व सड़क पर हंगामा करने के आरोप में पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन उस समय माफी मांगने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया था। पड़ोसियों के मुताबिक, फ्लैट में रहने वाले युवक आए दिन अपने दोस्तों के साथ शराब की पार्टी करते हैं। नशे में धुत होने के बाद वे अपने फ्लैट से नीचे उतरकर पड़ोसियों के गेट बजाते हैं और कपड़े उताकर डांस भी करने लगते हैं।
