Home » News » भारत पाक सीमा पर जंगी विमान क्रैश 3 घायल
sukhoi 30 plan cresh in rajasthan

भारत पाक सीमा पर जंगी विमान क्रैश 3 घायल

(राजस्थान वार्ता) भारत की पश्चिमी सीमा पर भारतीय वायुसेना के सुखोई- 30 एमकेआई जंगी विमान क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक बाड़मेर के वायुसेना स्टेशन के उत्तरलाई फ्लाइंग जोन में स्थित शिवकर के पास सुखोई क्रैश होने के बाद तीन कच्चे मकानों पर गिरा, जिससे वहां आग लग गई। विमान के गिरते ही विमान का मलबा दूर-दूर तक फैल गया। इस हादसे में तीन स्थानीय निवासी घायल हो गए। सुखोई-30 एमकेआई के क्रैश होने की पहली घटना भारत-पाक सीमा जैसलमेर में वर्ष 2009 में सामने आई थी। इस घटना में एक पायलट शहीद हो गया था। इसके अलावा वर्ष 2013 में जैसलमेर में ही एक और सुखोई क्रैश हुआ था, जिसका नाम सुखोई एसयू 30 था।

sukhoi-30-crash-rajasthan

 

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*