Home » News » उत्तरांचल रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत
ghaziabad hapur chungi

उत्तरांचल रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत

एक की मौत,16 लोग घायल ‘हापुड चुंगी पर देर रात हुआ हादसा’

गाजियाबाद: कविनगर थाने के पास हापुड चुंगी चौराहे पर सोमवार देर रात उत्तरांचल रोडवेज की बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि अन्य बस में बैठे 16  लोग को भी चोटें आईं। हादसे के दौरान ट्रक चालक भी घायल हुआ है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक घायल की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जीटीबी दिल्ली रैफर कर दिया। जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस का कहना है कि ट्रक और बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

hapur chungi bus truck accident 1जानकारी के मुताबिक काठगोदाम डिपो की बस करीब 32 सवारियां लेकर उत्तरांचल से दिल्ली जा रही थी। जबकि छपरौला स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से चावल की बोरियां लादकर ट्रक अलीपुर दिल्ली के लिए निकला था। देर रात करीब ढ़ाई बजे जब बस और ट्रक हापुड चुंगी पर पहुंचे तो उनकी भिड़ंत हो गई। बस और ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। बताया गया है कि ट्रक की टक्कर लगने से बस पलटा खाकर सडक़ किनारे खड़ी हो गई। हादसे में दिलशाद गार्डन दिल्ली निवासी रामधारी मित्तल (72) पुत्र चंद्रभान की मौत हो गई। जबकि अब्बल,मोहन चंद्र,प्रकाश,देवदत्त,बसंत,मनीषा,कृष्ण सिंह, अशोक, कमला, आत्मजीत, ममता, बलविन्दर और आकाश समेत करीब 16 बस सवार घायल हो गए।

सीओ सेकंड मनीष मिश्र का कहना है कि रामधारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि घायलों को संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि मृतक रामधारी मुरादाबाद में एक शादी में शरीक होकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। वे दिलशाद गार्डन में ही एक शॉप चलाते थे। सीओ का कहना है कि बस चालक होशियार सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*