एक की मौत,16 लोग घायल ‘हापुड चुंगी पर देर रात हुआ हादसा’
गाजियाबाद: कविनगर थाने के पास हापुड चुंगी चौराहे पर सोमवार देर रात उत्तरांचल रोडवेज की बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि अन्य बस में बैठे 16 लोग को भी चोटें आईं। हादसे के दौरान ट्रक चालक भी घायल हुआ है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक घायल की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जीटीबी दिल्ली रैफर कर दिया। जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस का कहना है कि ट्रक और बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

सीओ सेकंड मनीष मिश्र का कहना है कि रामधारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि घायलों को संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि मृतक रामधारी मुरादाबाद में एक शादी में शरीक होकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। वे दिलशाद गार्डन में ही एक शॉप चलाते थे। सीओ का कहना है कि बस चालक होशियार सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।