Home » News » यूपी के नए DGP ने कहा गौ रक्षा के नाम पर नहीं चलने देंगे गुंडा-गर्दी
Utter pradesh new DGP sulankhan singh

यूपी के नए DGP ने कहा गौ रक्षा के नाम पर नहीं चलने देंगे गुंडा-गर्दी

न्यूज़ एजेंसी: यूपी के नए बने 55वें DGP ने प्रदेश का पदभार शन‌िवार को संभाल लिया है। सुलखान सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी बात कही, और पुलिस अपना काम निष्पक्ष कार्रवाई से करेगी तो बाकी समस्याएं अपने आप ही हल हो जाएंगी। किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं होगी। जो कानून हाथ में लेगा, उससे सख्ती से निपटेंगे।

पुल‌िस को वीकऑफ म‌िलने के सवाल पर उन्होंने कहा, स्वास्थ्य के लिए विश्राम मिलना चाहिए तो जरूरी है कि साप्ताहिक अवकाश मिले। उम्मीद है कि इससे प्रदर्शन में सुधार मिलेगी। नाइट शिफ्ट के बाद भी रेस्ट मिलना चाहिए। उन्होंने गोरक्षा के नाम पर भी कानून वयवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा और कानून हाथ में लेने का अध‌िकार नहीं द‌िया जाएगा। उन्होंने आगे कहा की पु‌ल‌िस सादी वर्दी में मनचलों पर भी नजर रखेगी।

सुलखान सिंह ने कहा की निचले स्तर से लेकर पुलिस अधिकारियों तक की तैनाती मेरिट के आधार पर होगी। अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम मिलेगा और लापरवाह पुलिस कर्मियों को दंडित किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा क‌ि कार्रवाई के नाम से किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा साथ ही बेगुनाहों को प्रताड़ित नहीं किया जाएगा।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*