Home » News » यूपी के सीएम: योगी आदित्यनाथ के 10 बड़े फैसले
yogi adityanath

यूपी के सीएम: योगी आदित्यनाथ के 10 बड़े फैसले

सूबे के मंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सत्ता संभालते ही एक्शन में दिखे। चुनाव से पहले ही मोदी जी ने 3 तलाक़ पर कानून बनाने की बात कही थी। यूपी की सत्ता संभालते ही इस ओर कार्य करना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कानून व्यवस्था सुधरने और मंत्रियो एव अफसरों को लगन से काम करने की हिदायत दी। योगी जी ने सत्ता में आते ही फैसलों की झड़ी लगा दी है। इससे सूबे के मंत्रियो और अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने कई बड़े फैसले किये हैं, जिसमें धार्मिक स्थलों को 24 घंटे बिजली देने का प्रावधान किया गया है। बिजली महकमे के लोग गांवों में भी जाकर काम करेंगे। वहीं गांव में 18 घंटे बिजली के आदेश दिए गए हैं।

योगी आदित्यनाथ के 10 बड़े फैसले

  • योगी ने शपथ ग्रहण के बाद ही अपने पहले आदेश में तमाम मंत्रियों और अफसरों को संपत्ति का ब्योरा देना को कहा था।

एंटी रोमियो स्क्वॉड

  • यूपी में महिलाओ की सुरक्षा के लिए बीजेपी ने राज्य में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया है। और एंटी रोमियो स्क्वॉड मकसद महिलाओ को रक्षा मुहैया करना है। एंटी रोमियो स्क्वॉड राज्य में मनचलो लड़को और गर्ल्सस्कूलों के बहार भीड़भाड़ जैसी जगहों पर भी काम करने में जुटी है। बीजेपी सरकार के किये हुए वादे अब जमीन पर दिख रहे है।

राज्य के लिए हाई टेक एम्बुलेंस का तोफा

  • योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की स्वस्थ्य सेवा को दुरुस्त के लिए राज्य में 150 एम्बुलेंस दी हैं। सूबे में 75 जिलों को दो-दो एडवांस लाइफ सपोर्ट ( एलएस) एम्बुलेंस दी जा रही है।

रामायण म्यूज़ियम का निर्माण

  • यूपी में सीएम ने रामयण म्यूज़ियम के लिए 25 एकड़ जमीन देने का फैसला किया। बता दें कि इसका निर्माण भी शुरु हो चुका है।

किसानो का कर्ज़ माफ

  • योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने दो करोड़ से अधिक लघु एवं सीमांत किसानों का एक लाख रुपये तक का फसली कर्ज माफ करने का महत्वपूर्ण फैसला किया। सरकार के फैसले के तहत किसानों द्वारा किसी भी बैंक से लिया गया फसली कर्ज माफ किया गया है। इस फैसले से प्रदेश के राजकोष पर 36,359 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। हालांकि योगी जी ने यह भी साफ़ किया है की कर्ज माफ़ी का बोझ आम जनता पर नहीं पड़ेगा।

गड्डा मुक्त सड़के

  • योगी सरकार ने 18 हजार किलोमीटर तक सड़को का निर्माण एव सभी सड़को को गड्डा मुक्त सड़क बनाने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने 4 करोड़ धन राशि आवंटित की है।

अवैध बूचड़खाने बंद

  • यूपी की कमान संभालते ही इलाहाबाद मेरठ लखनऊ जैसे कई बड़े जिलों में अभी तक कई अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया है।

पान-गुटका खाने पर बेन

योगी जी ने लखनऊ सचिवालय का दौरा किया था। जिसमें उन्होंने यह निर्देश किया था कि अब से सरकारी दफ्तरों में गुटखा पान इत्यादि खाना वर्जित होगा।

थाने की सफाई

  • मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए योगी ने तमाम थाना पुलिस चौकीें में खुद ही सफाई करने का आदेश दिया था।

टीचर फॉर्मल ड्रेस में ही स्कूल आये

  • योगी आदित्यनाथ ने स्कूल टीचरों को फॉर्मल कपड़े पहन कर ही स्कूल में आने को कहा था। टी-शर्ट आदि का प्रयोग ना करने के लिए योगी जी ने टीचरों को हिदायत दी थी।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*