28/04/18/उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है….. नतीजे घोषित होने में सिर्फ एक ही दिन बचा है… जिसके बाद छात्र अपने नतीजे देख सकेंगे…… उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तारीख जारी कर दी है…… जिसके मुताबिक परीक्षा के रिजल्ट 29 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिए जाएंगे….. परीक्षा में लाखों परीक्षार्थियों ने भाग लिया है और रिजल्ट जारी होने के वक्त सभी छात्र वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने की कोशिश करेंगे….. जिससे वेबसाइट में सर्वर डाउन होने की संभावना रहेगी….. हालांकि आप वेबसाइट के बिना भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं….. इसके लिए आप एसएमएस के साथ साथ इमेल रजिस्ट्रेशन का सहारा ले सकते हैं…. इसके लिए आपको पहले ही रिजल्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा….. जिससे रिजल्ट जारी होने के बाद आपको रिजल्ट भेज दिया जाएगा…..
