Home » News » बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा
ghaziabad bike accident

बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा

गाजियाबाद: हिंडन एयरफोर्स स्थित गोलचक्कर के पास वीरवार दोपहर बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। सूचना के बाद साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में दोनों को मोहन नगर के अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, हादसे के बाद आरोपी चालक कैंटर छोडक़र मौके से फरार हो गया।

ghaziabad hiden airforce bike accidentजानकारी के अनुसार, शामली स्थित हरिया खेड़ा गांव निवासी जितेन्द्र (22) गांव के दोस्त मिथुन के साथ साहिबाबाद में किराए पर रहते थे। दोनों नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, वीरवार को दिल्ली में उनके एक दोस्त की शादी थी। शादी में शामिल होकर दोपहर करीब 3 बजे दोनों बाइक से लौट रहे थे। हिंडन एयरफोर्स स्थित गोलचक्कर के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों बाइक समेत कैंटर के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक कैंटर को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों नरेन्द्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान जितेन्द्र की मौत हो गई। वहीं मिथुन का उपचार चल रहा है।

हादसे के बाद पुलिस ने हरिया खेड़ा में रहने वाले परिजनों को हादसे की सूचना दी। दोनों युवकों के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता था कि वे घायल है। जब जितेन्द्र की मौत की सूचना परिजन को मिली तो रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया।

बेकाबू ट्रक ने एंबुलेंस में मारी टक्कर 

लिंकरोड पर वीरवार शाम करीब 5 बजे पीएसी गेट के सामने एक ट्रक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। हादसे के समय एंबुलेंस में सवार मरीज मीना व तीमारदार सुनील को मामूली चोट आई है। सूचना के बाद इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें वैशाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुनील अपने  परिवार की महिला को उपचार के लिए मैक्स अस्पताल में लेकर आ रहे थे। ट्रक को पुलिस ने अपने  कब्जे में ले लिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
कोट:
हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। -अनूप सिंह, एएसपी

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*