गाजियाबाद: हिंडन एयरफोर्स स्थित गोलचक्कर के पास वीरवार दोपहर बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। सूचना के बाद साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में दोनों को मोहन नगर के अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, हादसे के बाद आरोपी चालक कैंटर छोडक़र मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, शामली स्थित हरिया खेड़ा गांव निवासी जितेन्द्र (22) गांव के दोस्त मिथुन के साथ साहिबाबाद में किराए पर रहते थे। दोनों नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, वीरवार को दिल्ली में उनके एक दोस्त की शादी थी। शादी में शामिल होकर दोपहर करीब 3 बजे दोनों बाइक से लौट रहे थे। हिंडन एयरफोर्स स्थित गोलचक्कर के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों बाइक समेत कैंटर के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक कैंटर को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों नरेन्द्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान जितेन्द्र की मौत हो गई। वहीं मिथुन का उपचार चल रहा है।