Home » News » उदय ट्रेनों के आते ही मशीन से मिलेगा खाना नहीं देने होंगे मनमाने पैसे
uday train double decker ac train

उदय ट्रेनों के आते ही मशीन से मिलेगा खाना नहीं देने होंगे मनमाने पैसे

ट्रेन में सफर करते वक्त खाने की खराब क्वॉलिटी और मन माने पैसे वसूलने की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने नया रास्ता खोज निकाला है। अब से रेलवे ट्रेनों ऑटोमेटिक मशीन लगाएगा जिसमे एक मेनू होगा आप जो भी खाना चाहे वेज या नॉनवेज आपको तय किये गए दाम के हिसाब से कैश या अपना एटीएम कार्ड से उतना ही दाम देना होगा। यह मशीन एटीएम की तर्ज पर काम करेंगी जिसमें नकद करंसी या फिर कार्ड डालकर पेमेंट हो जाएगा और उसी मशीन से तैयार और गर्म भोजन निकलेगा। इस तरह से यात्री को ऑर्डर देने के लिए न तो किसी कर्मचारी का इंतजार करना होगा और न ही उसे कर्मचारी को मनमाने दाम देने होंगे। इस तरह की मशीनों की शुरुआत उदय ट्रेन से की जा रही है, जो इस साल अक्टूबर से पटरी पर आने की उम्मीद है।

रेलवे के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, डबल डेकर उदय ट्रेन में हर तीसरे कोच में 16 सीटें कम की गई हैं। उस जगह पर ऐसी फूड मशीन लगाई जा रही है, जिसमें तैयार भोजन होगा। भोजन के अलावा खाने-पीने का कुछ और सामान भी रखा जाएगा। यह मशीन ऑटोमैटिक होगी जिसे यात्री खुद ऑपरेट करेंगे। मशीन की स्क्रीन पर फूड के बारे में जानकारी होगी और उसकी रकम भी लिखी होगी।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*