एक टीचर को आई सिर में गम्भीर चोट
अस्पताल में कराया गया भर्ती
गाजियाबाद: नगर शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में दो टीचर्स के बीच हुआ विवाद मंगलवार को कविनगर थाने तक जा पहुंचा। विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक टीचर को गम्भीर चोटें आई हैं। उन्हें संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि शिक्षा अधिकारी को भी इस मामले में जानकारी दे दी गई है। झगड़ा कविनगर क्षेत्र स्थित नगर शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में हुआ। एक टीचर ने बताया कि वह शहीद नगर के एक सरकारी स्कूल में टीचर है। मंगलवार को उन्हें उनके ही विभाग एक टीचर ने मिलने के लिए नगर शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में बुलाया था। जब वह दफ्तर पहुंचे तो आरोप है कि टीचर ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी। जिसमें उन्हें सिर में गम्भीर चोटें आई हैं। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी टीचर ने भी मारपीट की शिकायत की है। ऐसे में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।