21/9/2018/ नोएडा के सेक्टर 1 में पंजाब नेशनल बैंक के दो गार्डों की हत्या.इस घटना से पुलिस और बैंक प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा, एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। .मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार .पंजाब नेशनल बैंक के गार्ड देर रात बैंक के बाहर सिक्योरिटी में तैनात थे हमलावरों ने बैंक लूटने की नीयत से दिया वारदात को अंजाम, बैंक लूट का प्रयास, पुलिस मौके पर है। बदमाशों ने तेज़ धारदार जैसा हथियार से गार्डों के सिर पर चोट मारकर की हत्या। सुचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुच दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। शुक्रवार सुबह सात बजे जब माली बैंक आया तो उसे दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने बैंक के मुख्य प्रबंधक और पुलिस को फोन किया।सूचना पाकर कुछ देर में मुख्य प्रबंधक और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में बैंक का गेट खोला गया तो अंदर दोनों गार्डों के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। पुलिस तुरंत दोनों गार्डों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।