गाजियाबाद: जनपद की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए एसएसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को सीओ समेत 125 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया। सीओ ऑफिस इंद्रपाल सिंह को सीओ ट्रैफिक बनाया गया, जबकि सीओ ट्रैफिक पवन कुमार को सीओ सदर की जिम्मेदारी दी गई है। सीओ सदर एएसपी अशीष श्रीवास्तव को एसपी ऑफिस के पद पर भेजा गया है।
एसएसपी दीपक कुमार ने सीओ के अलावा जिले के विभिन्न थानों और कार्यालयों में तैनात 125 कांस्टेबल को इधर से उधर कर दिया गया। इसमें अधिकतर महिलाएं है। बता दें कि कुछ समय पहले एसएसपी ने ऐसे कांस्टेबल की लिस्ट मांगी थी, जो दूसरी जगह जाना चाहते है। इसके बाद एसएसपी को 175 कांस्टेबल की तरफ से इच्छा जताई गई। मंगलवार को 125 को कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया।