लखनऊ: मिली सूत्रो से जानकारी के अनुशार मेरठ से लखनऊ जा रही राज रानी एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतर गये। घटना आज सुबह रामपुर के पास की बताई जा रही है। गनीमत रही की कोई व्यक्ति इस घटना में हताहत नहीं हुआ है। यात्रियों का कहना है की अचानक से झटका लगा और इससे पहले की कोई कुछ समझ पता हादसा सो गया। रेल के पटरी से उतारते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। घटना में कुछ लोगो के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि घायलों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी मौके पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि लोगों को उनके स्टेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार अौर मामूली रूप से घायलों के लिए 25 हजार रुपये की मदद की घोषणा की है। वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, साथ ही दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
