Home » News » दिल्ली मेट्रो कोच में हुआ हादसा खाली कराई गई ट्रेन
delhi metro news

दिल्ली मेट्रो कोच में हुआ हादसा खाली कराई गई ट्रेन

दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दिल्ली के एक मेट्रो कोच के एक अंतिम कोच में अचानक चिंगारी और धुँआ उठने यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक़्त हुआ जब मेट्रो समयपुर बादली जाने वाली ट्रैन राजीव चौक स्टेशन पर आ रही थी, ट्रैन के आखरी कोच में अचानक से हल्का धमाका हुआ और धुँआ उठने लगा। येलो लाइन कि सेवा को प्रभालवित करने वाली यहाँ घटना गुरुवार सुबह 10 बज कर 20 मिनट पर हुई। ट्रैन को राजीव चौक स्टेशन पर ही खाली करवा लिया गया। इसमें किसी के हताहत होने कि खबर नहीं है।

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि समयपुर बादली जा रही एक मेट्रो के राजीव चौक पहुंचने पर उसके अंतिम कोच ऐसी वेंट में हल्का धुँआ दिखाई दिया। एहतिहात के तौर पर ट्रैन को स्टेशन पर ही खाली करवा लिया गया। और यात्रियों को दूसरी ट्रैन में रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैन को डिपो में भेज दिया गया है। और दुर्घटना के कारणो कि जाँच कि जा रही है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*