(लखनऊ वार्ता) ठाकुरगंज आतंकी हमले के बाद, मंगलवार सुबह हुए उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट के तार जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। घटना के संबंध में अब तक पुलिस ने 3 लोगों को पिपरिया से गिरफ्तार किया है। शुरूआत में ऐसा बताया जा रहा था कि धमाका मोबाइल चार्जर की वजह से हुआ होगा। लेकिन अब पुलिस का कहना है की आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में 4 यात्री घायल हुए थे। मध्य प्रदेश के आईजी (लॉ एंड आर्डर) मकरंद देवासकर ने कहा है कि भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुआ धमाका आतंकी हमला था। यह आतंकियों द्वारा किया गया आईईडी ब्लास्ट था। तीन आतंकियों को पिपरिया से गिरफ्तार किया गया है। उधर लखनऊ एनकाउंटर में एटीएस ने बताया कि हमें आतंकी को जिंदा पकड़ने का आर्डर मिला था। इस आतंकी को जिंदा पकड़ने की वजह मंगलवार सुबह हुए भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन हादसे का संबंध जुड़ा हो सकता है। संदिग्ध आतंकी को एटीएस ने हिरासत में ले लिया है।
