गाजियाबाद: एनएच 24 पर आत्माराम स्टील के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत के दौरान ट्रैक्टर सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे के दौरान ट्रक भी पलट गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कविनगर पुलिस ने घायलोंं को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। एसएचओ कविनगर हेमंत राय का कहना है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फ रार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं ट्रैक्टर चालक की शिकायत पर केस दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरे हादसे के दौरान मसूरी क्षेत्र में बाइक सवार को बेकाबू बस ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ का रहने वाला जुल्फिकार अपने भतीजे अब्दुल वाहिद के साथ लालकुआं से हापुड़ की तरफ जा रहा था। उसने बताया कि आत्माराम स्टील के पास से तेजी से आए एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि कुछ दूरी पर जाने के बाद ट्रक भी पलट गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अब्दुल वाहिद और जुल्फि कार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अब्दुल वाहिद की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
वंही दूसरी घटना में बस ने बाइक सवार को कुचला दिया