गाजियाबाद: दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने नगर निगम कन्या विद्यालय साहिबाबाद में छात्राओं के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई है। सेवा समिति की सचिव मीनाक्षी शर्मा का कहना है कि विद्यालय में 800 छात्राएं अध्य्यनरत हैं, मगर वहां पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में समिति द्वारा वहां दो वाटर डिस्पेंसर रखवाए गए तथा बीस लीटर की पांच बोतलों की व्यवस्था कराई गई है। संस्था के उपाध्यक्ष राहुल शर्मा के मुताबिक विद्यालय में प्रतिदिन पांच से सात बोतलें पानी की पहुंचाई जाएंगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीना वर्मा व अध्यापिका नीरू गर्ग आदि मौजूद रहीं। इस कन्या विद्यालय में काफी समय से पेयजल किल्लत चल रही थी। वर्तमान में भीषण गर्मी के दौर में भी छात्राओं को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था। पानी की पर्याप्त उपलब्धता होने से छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है।
