-लूट का विरोध करने पर मार देते थे गोली और चाकू
गाजियाबाद: लिंकरोड पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसने छोटी उम्र में बड़े कारनामें करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने लूटी गई बाइक और हथियार बरामद किए हैं। एसपी सिटी का दावा है कि गैंग ज्यादातर दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में वारदात करता है। घटना के दौरान जरा सा विरोध करने पर आरोपी पीडि़त को गोली मारने और चाकू से वार करने में नहीं हिचकते थे। गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान कब्रिस्तान तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर अरमान,करीमुद्दीन और अरशद को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की उम्र 18 से 20साल है और वे दिल्ली के रहने वाले हैं। एसपी सिटी ने बताया कि अरमान और करीमुद्दीन दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस द्वारा पूर्व में भी जेल भेजे जा चुके हैं।
दिल्ली पुलिस के टारगेट पर था गैंग
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों का गैंग ग्रुप बनाकर बाइक पर निकलता है। सुनसान इलाकों में ये हथियारों के बल पर लूटपाट करते हैं। बदमाशों ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 30 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। जिसमें यशोदा अस्पताल की एंबुलेंस के ड्राइवर रियाज पर 3 मई को चाकुओं से हमला कर घायल करने की घटना भी शामिल है। एसपी सिटी का कहना है कि बदमाशों का ये गैंग दिल्ली पुलिस की रडार पर था। दिल्ली में आरोपियों ने ताबड़तोड़ लूटपाट कर आतंक मचा रखा था।
नशे और गर्लफ्रेंड के खर्चे उठाने के लिए करते थे लूट
