चोरी के वाहनों पर लगाते थे नीलामी में खरीदे वाहनों का चेसिस नम्बर
गाजियाबाद: भोजपुर पुलिस ने चोरी के वाहनों का चेसिस नम्बर बदल कर बेचने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 9 बाइक बरामद की हैं। पुलिस का कहना है कि गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
एसपी ग्रामीण ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वीरवार रात मछरी चौराहे के पास से आरिफ ,मोमीन और जुबैर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उनका एक साथी इसरार मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने बताया गैंग दिल्ली एनसीआर में मॉल,सरकारी ऑफिस, कॉलेज और स्कूल के बाहर से 50 से ज्यादा वाहनों को चोरी कर चुका है। आरोपियों ने अपने गैंग के कुछ अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। उनकी भी तलाश की जा रही है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि गैंग के कई बदमाश थानों से नीलामी में वाहन खरीद लिया करते थे। इसके बाद वह उसी मॉडल वाली चोरी की बाइक पर नीलामी की बाइक का चेसिस नम्बर डालकर उसे ग्रामीण इलाकों में 10 से15 हजार रुपए में बेच देते थे। एसपी ने बताया कि बदमाश जल्द ही बरामद बाइकों के नम्बर बदल कर बेचने की फिराक में थे। इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।