Home » News » अवरोधक टूटने से लगा तीन घंटे जाम 
ghaziabad road jaam traffic

अवरोधक टूटने से लगा तीन घंटे जाम 

-घंटों बाद ट्रैफिक पुलिस ने काबू किए हालात

गाजियाबाद: सिटी क्षेत्र में वीरवार सुबह अलग अलग सडक़ों पर जाम की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। एक ओर जहां क्रॉसिंग रिपब्लिक रोड पर ट्रक के अवरोधक से टकरा जाने से लम्बा जाम लग गया। वहीं कालकागढ़ी के पास ट्रॉले का एक्सल टूटने से सुबह से लेकर दोपहर तक ट्रैफिक बाधित रहा। इससे शहर के कई आंतरिक हिस्सों में भी ट्रैफिक की समस्या बनी रही।

अवरोधक टूटने और ट्रॉला के खराब होने से लगा जाम

विजय नगर थाना क्षेत्र में क्रॉसिंग रिपब्लिक से नोएडा व ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली सडक़ पर वीरवार सुबह एक ट्रक ने भारी वाहनों को रोकने वाले अवरोधक में टक्कर मार दी। इसमें ट्रक और अवरोधक भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद सडक़ पर जाम लग गया। सुबह करीब 7 बजे हुए इस हादसे की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सडक़ संकरी होने के कारण ट्रैफिक पुलिस को भी जाम खुलवाने में मशक्कत करनी पड़ी। जाम की सूचना मिलने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश तिवारी मौके पर पहुंचे और जाम को हटाया। उक्त जाम का असर एनएच 24 पर भी पड़ा।

ट्रॉला खराब होने से लगा कालकागढ़ी पर जाम

कालकागढ़ी चौराहे पर एक ट्रॉला के खराब होने से वीरवार  सुबह से दोपहर तक जाम लगा रहा। करीब आठ घंटे के बाद ट्रॉले को हटाया गया। इसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो सका। जानकारी के मुताबिक मार्बल से भरा ट्रॉला चौधरी मोड़ की तरफ  से अम्बेडकर रोड पर आ रहा था। कालकागढ़ी चौराहे के पास ट्रॉला के यू टर्न लेते ही एक्सल टूट गया। इसके बाद ट्रॉला सडक़ के एक छोर पर खड़ा हो गया। इससे अम्बेडकर रोड पर काफी देर तक जाम लग गया। जाम की वजह से होली चाइल्ड की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब आठ घंटे के बाद ट्रॉले को हटाया गया। टीआई रमेश तिवारी का कहना है कि पहले ट्रॉले से मार्बल निकाले गए और इसके बाद ट्रॉले को हटाया गया। इस कारण इसमें अधिक वक्त लग गया। लोगों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया गया।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*