(लखनऊ प्रेस ब्यूरो) तीन तलाक का मुद्दा उड़ने वाली बीजेपी सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिलवाना, यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के वादों में से एक था। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी से आई एक युवती और उसके पिता से पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लेने कि बात सामने आयी है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दिशा में भी एक कदम बढ़ा दिया। सूत्रों के मुताबिक सीएम ने उन्हें न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने खीरी पुलिस को फौरन ही मामले में जरूरी ऐक्शन लेने के निर्देश भी दिए।
यह था मामला
खीरी से आई सबरीन और उनके पिता छोटे मियां मेहवांगंज के रहने वाले हैं। छोटे मियां ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने सबरीन की शादी सीतापुर के हाजी तुफैल से की थी। शुरुआत में सब ठीक चला, पर जब सबरीन को बेटी हुई तो ससुराल वालों का व्यवहार में बदलाव आने लगा। सास-ससुर से लेकर जेठ-जेठानी सब ताने देने लगे। इसके बाद सबरीन को मायके भेज दिया गया। लड़की अब ग्यारह महीने की हो चुकी है। पिछले हफ्ते तुफैल ने फोन पर तलाक-तलाक-तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। डाक से तलाकनामा भी भेज दिया। छोटे मियां ने कहा कि चुनाव में योगी और बीजेपी के वादे के आधार पर वह यहां इंसाफ की गुहार लगाने आए थे। अब सूबे के नए सीएम ने कहा है कि न्याय मिलेगा। उन्होंने स्थानीय पुलिस को जरुरी जाँच एव ऐक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में दिख रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगो कि शिकायते सुनते हैं इसी दौरान उन्होंने पीड़ित महिला कि शिकायत भी सुनी और तत्काल उन्हें मदद भी देने का भरोसा दिलाया। मेरठ से आए दीपक अग्रवाल ने अपनी माता के अपहरण के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए उनसे मदद का अनुरोध किया तो हरदोई से आए कुलदीप ने ब्लड कैंसर के सम्बन्ध में आर्थिक सहायता दिए जाने का अनुरोध किया। योगी ने सबका प्रार्थना पत्र ले लिया और कहा कि सबको न्याय मिलेगा।