२7/6/2018/नोएडा / कोतवाली सेक्टर 24 के गिझौड़ बाजार के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी अवधेश कुमार पाल की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे की है। दुकान से करीब सौ मीटर की दूरी पर ही बाइक से घर जाने के दौरान मोटर साइकिल सवार तीन बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मूलरूप से औरैया के फतेपुर गांव निवासी अवधेश कुमार पाल सेक्टर 73 सर्फाबाद गांव के पास बेदा कॉलोनी में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। पिछले करीब आठ से 10 वर्षों से वह हार्डवेयर का कारोबार कर रहे थे और गिझौड़ बाजार में उनकी दुकान है।पुलिस के अनुसार मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे वह दुकान बंद कर अपनी मोटर साइकिल से घर जाने के लिए अकेले निकले थे। दुकान से चंद कदम की दूरी पर ही सर्विस रोड से मुख्य मार्ग पर पहुंचने पर पीछे से पहुंचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बाइक से नीचे उतर कर एक बदमाश ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर तीनों बदमाश मौके से भाग निकले। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुन बाजार में अफरातफरी मच गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से तत्काल सड़क पर घायल पड़े कारोबारी को सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एसएसपी ने जांच के लिए तीन टीमें गठित कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच के निर्देश दिए।
