Home » News » फिर बनी महिला दहेज का शिकार 50 लाख की खातिर घर से निकला
ghaziabad rajnagar 50 lacks demand dahej

फिर बनी महिला दहेज का शिकार 50 लाख की खातिर घर से निकला

गाजियाबाद: राजनगर में रहने वाली एक नवविवाहिता को दहेज लोभी पति,सास व ससुर ने 50 लाख रुपए की मांग की खातिर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह ससुराल में ही घर के बाहर धरने पर बैठ गई और अपने परिजनों व कविनगर पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके परिजनों को शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला थाने भेजा है।

ghaziabad dahej demand rajnagar 50 lacks  सेक्टर 9 विजयनगर में रहने वाले नवविवाहिता के पिता एवं प्रॉपर्टी कारोबारी जगत सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कोमल यादव की शादी 20 अप्रैल को 3/24 राजनगर में रहने वाले विश्वास यादव पुत्र श्री चंद यादव के साथ की थी। शादी में करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

श्री चंद यादव गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के प्रमुख रह चुके हैं। जबकि उनकी पत्नी राजेन्द्री देवी हापुड़ गाजियाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। आरोप है कि शादी के बाद कोमल के पति,सास और ससुर ने उससे 50 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी और मांग पूरी न होने पर 4 मई को उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद कोमल अपने मायके पहुंची और पिता से ससुराल पक्ष की मांग पूरी करने की बात कही। रकम का बंदोबस्त न हो पाने पर कोमल सोमवार को एकाएक अपनी ससुराल पहुंच गई। जहां उसे एक बार फिर पति ने धक्के देकर निकाल दिया। इसके बाद वह ससुराल में ही घर के बाहर धरने पर बैठ गई। पीडि़त परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसएचओ कविनगर नीरज कुमार का कहना है कि मामला महिला उत्पीडऩ का है। लिहाजा पीडि़त परिवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*