दिल्ली-मेरठ हाईवे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा मोदीनगर कपड़ा मिल में चोरो ने अंदर घुस कर 30 लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। चोरो ने चोरी करने के लिए उस वक्त को चुना जब बैंक शनिवार और रविवार दो दिन के लिए बंद रहता है। पुलिस के मुताबिक जिस अंदाज से चोरी की गई है यह देख के तो लगता है की चोरी किसी पास के रहने वाले ने की है या वह बैंक को अच्छी तरह से जनता था बैंक में कहा पर किया चीज होती है।
चोरो ने बंद पड़ी मोदी टायर फैक्ट्री की तरफ से बैंक की दीवार तोड़कर चोरी को अंजाम दिया है। हैरानी की बात है कि दो रात बैंक के लॉकर छेनी और हथौड़ी से तोड़े जाते रहे और लोग सोते रहे। मौके से लोहे की रॉड, पेचकस, हथौड़ा, छेनी, सरिया, आरी बरामद हुईं है। वारदात से सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों को हुआ है जिनके बैंक में लॉकर हैं। बताया जा रहा है कि बैंक में शहर के कई बड़े कारोबारियों का अकाउंट है। सोमवार को कर्मचारियों ने बैंक खोला और काम करने लगे। कुछ देर बाद रुटीन चेकिंग के लिए कुछ पुलिसकर्मी बैैंक पहुंचे और अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम की जांच करने पहुंचे। स्टांग रूम खोला गया तो अंदर करीब 30 लॉकर टूटे हुए मिले।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों तक बैंक अधिकारियों को लॉकर रूम से दूर रखा। इस दौरान फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम जांच करती रही। पुलिस ने जाँच के लिए बैंक मेनेजर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, बदमाश हाईवे की तरफ से ही बैंक की छत पर चढ़कर अंदर पहुंचे। और चोरो को पता थी की फैक्ट्री की दिवार स्टांग रूम से सटी हुई है जिसे तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए होंगे।
जब पीएनबी के सुरक्षा अधिकारी विपिन तोमर बैंक में सुरक्षाकर्मी की तैनाती के लिए पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बैंक की तरफ से किसी भी शाखा में रात्रि में सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किए जाते हैं। इसमें पूरी जिम्मेदार पुलिस की है। ऐसे में पुलिस की भूमिका की भी जांच कि जा रही है।