नोएडा में सेक्टर 56 के G ब्लॉक में रहने वाली एक महिला के घर में रात के समय घुस कर बदमाशों ने चोरी के वारदात को अंजाम दिया। मामला बीते बुधवार का है, जब महिला अकेली घर में सो रही थी तभी 2-3 लोग आये और उन्होंने घर के मेन दरवाजे की जाली काटकर दरवाजे की अंदर से कुंडी खोल ली और घर में घुस गए। चोरों ने घर में घुसकर सो रही युवती का मुंह दबाकर लूटपाट की और घर में रखा कीमती सामान चुरा ले गए, महिले के के अनुशार चोरो ने उनके हाथ से गोल्ड की अंगूठी भी उतरवा ली। महिला को इस वारदात का पता जब चला जब चोर महिला के हाथ से अंगूठी उतार रहे थे। महिला ने शोर मचने की कोशिस की तो बदमाशों ने महिला का मुँह दबा दिया। जब चोर भागने लगे तो महिला ने शोर मचाया और पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। महिला ने सेक्टर-58 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
