गाजियाबाद: नंदग्राम में बीते 7 फरवरी को हुई संदिग्ध मौत के मामले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पीडि़त पिता का आरोप है कि उसकी पत्नी अनैतिक कार्यों में लिप्त है। उनकी बेटी रास्ते का रोड़ा बन रही थी। इसलिए उनकी पत्नी ने पड़ोसियों के साथ मिलकर पहले उसकी हत्या कर दी फिर इसे स्यूसाइड का रुप दे दिया। सिहानी गेट थाने से मदद न मिलने पर पीडि़त पिता ने डीएम व एसएसपी को पत्र लिखकर बेटी की मौत का इंसाफ मांगा है।
नंदग्राम निवासी महेश चंद्र शर्मा मेरठ रोड स्थित फैक्ट्री में कार्यरत है, जबकि उनकी बेटी राधा मेरठ रोड स्थित एक कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि बीते 7 फरवरी को पड़ोसियों की सूचना के बाद वह फैक्ट्री से घर पहुंचे तो उनकी बेटी राधा (19) मृत अवस्था में मिली थी। पत्नी से बात करने पर पता चला कि उनकी बेटी ने पंखे पर चुंनी के सहारे स्यूसाइड किया है। महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिस कुंडे पर पंखा लटक रहा है, वह कमजोर है। यदि राधा पंखे से लटकी होती तो वह टूटकर नीचे गिर जाता।
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गलत कार्यों में लिप्त है। कई बार राधा उसका विरोध कर चुकी है। उनका आरोप है कि राधा को रास्ते से हटाने के लिए दो पड़ोसियों के साथ मिलकर उनकी पत्नी हत्या की साजिश रची थी। साजिश के तहत 7 फरवरी को गला घोंटकर पहले राधा की हत्या की गई, इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रुप दे दिया गया। महेश चंद्र शर्मा का कहना है कि बेटी की हत्या करने वालों को सजा दिलाने के लिए उन्होंने सिहानी गेट पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। इसके बाद वह एसपी सिटी, एसएसपी व एसडीएम और डीएम से मिले और उन्हें पत्र सौंपकर आरोपियों को सजा दिलाने की गुहार लगाई है।