अधिवक्ता के मुंशी पर दो फ्लैट कब्जाने का आरोप
आरोपी ने ही दर्ज करा दिए पीडि़त पर कई केस
गाजियाबाद: पुलिस के रवैये और पड़ोसी युवक द्वारा दर्ज कराए गए कई झूठे केस से परेशान एक कारोबारी ने तहसील दिवस के दौरान अफसरों से इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। पीडि़त परिवार का कहना है कि आरोपी एक अधिवक्ता का मुंशी है। वह पटेलनगर में उनके दो फ्लैटों पर कब्जा जमाए हुए है। फ्लैट खाली करने की बात कहने पर वह उन्हें धमकी देता है। पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही। इस मामले में एडीएम फाईनेंस ने एसपी सिटी को पत्र सौंप कर उचित कार्रवाई करने को कहा है।
बी 541 वाल्मिकी कुंज पटेलनगर निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि वे कविनगर क्षेत्र में परचून की शॉप चलाते हैं। पड़ोस में रहने वाला एक युवक उनके दो फ्लैटों पर कब्जा किए हुए है। कब्जे का विरोध करने पर आरोपी ने उनके खिलाफ कई झूठे केस सिहानीगेट थाने में दर्ज करा रखे हैं। पुलिस ने भी इन मामलों में सही जांच नहीं की। जिसकी वजह से वह और उसका परिवार परेशान है। मुकेश ने मंगलवार को तहसील दिवस के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अफसरों से शिकायत करते हुए परिवार समेत इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। पीडि़त की शिकायत पर एडीएम फाईनेंस राजेश कुमार ने मामले की जांच एसपी सिटी आकाश तोमर को सौंपी है। वहीं एसपी सिटी ने भी पीडि़त को जांच बाद उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।