Home » News » दोस्त ही बना दोस्त का हत्यारा पैसे लेकर की हत्या

दोस्त ही बना दोस्त का हत्यारा पैसे लेकर की हत्या

दोस्त ही बना दोस्त का हत्यारा, फेस 2 के नया गांव में किराये पर रहने वाले सख्स ने अपने ही दोस्त के बैंक बैलेंस पर नजर गड़ा दी। मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी धर्मेंद्र (35) दिल्ली के फेस 2 के गांव में पर रहता था। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र सेक्टर-2 की एक कंपनी में कॉन्ट्रैक्टर था। वह तीन दिन से घरवालों की कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। इस कारण दिल्ली में रहने वाले उसके जीजा राज किशोर 23 मई को उसके कमरे पर पहुंचे। दरवाजे पर ताला लटका हुआ था, जबकि अंदर से बदबू आ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई, तो अंदर धर्मेंद्र की लाश पड़ी मिली। उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला करके हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जाँच की तो यह पता चला की धर्मेंद्र के एटीएम से धीरे-धीरे कई बार अलग अलग एटीएम से ट्रांजेक्शन की गई है। जो उसकी मौत के बाद की गई थी। पुलिस ने आरोपी की धर पकड़ के लिए सभी एटीएम लोकेशन की CCTV फुटेज खंगाली तो धर्मेंद्र का दोस्त के चेहरा सामने आया।

ऐसे किया दोस्त का कत्ल

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कबूला है की धर्मेंद्र का कत्ल उसी ने किया है और उसने धर्मेंद्र से कुछ पैसे की मदत मांगी थी। पैसे देने के लिए धर्मेंद्र आरोपी मुकेश को अपने साथ एटीएम पर ले गया और पैसे निकलते वक़्त आरोपी ने उसका एटीएम पिन और अकाउंट बैलेंस देख लिए जिसमे लगभग 5 लाख रुपए थे। इतने पैसे देख कर मुकेश का इमान डोल गया आरोपी मुकेश पैसे हड़पने का मौका देख रहा था। एक दिन जब धर्मेंद्र ने अपने पैसे वापस मांगे तो मुकेश ने असमर्थता जता दी। दोनों में कहा सुनी होने लगी इसी बिच मुकेश ने पास रखी ईंट से धर्मेंद्र का सर फोड़ दिया और उसके बेहोश होजाने पर उसका चेहरा ईंट से कुचल दिया।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*