-व्यापारियों ने बंद रखा बाजार
गाजियाबाद: नवयुग मार्केट में साप्ताहिक बाजार पर विवाद गहरा गया है। नाराज व्यापारियों ने मिनी नवयुग मार्केट में दुकानें बंद रखकर धरना-प्रदर्शन किया। इस बीच साप्ताहिक बाजार को स्थानांतरित करने की पुरजोर मांग की गई। व्यापारियों के समर्थन में महापौर आशु वर्मा भी धरनास्थल पर पहुंच गए। नवयुग मार्केट में पिछले कई वर्षों से साप्ताहिक बाजार लगता आ रहा है। पहले यह मंगलवार को लगता था। बाद में इसका दिन बदल कर रविवार कर दिया गया। व्यापारियों ने अब इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। रविवार को भी व्यापारियों ने हंगामा खड़ा कर कई घंटे तक साप्ताहिक बाजार नहीं लगने दिया था। ऐसे में व्यापारियों और पटरी दुकानदारों के बीच टकराव की नौबत आ गई थी। पूर्व पार्षद राजीव शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को मिनी नवयुग मार्केट में बाजार बंद रखकर धरना दिया गया। धरनास्थल पर आयोजित सभा में व्यापारियों ने कहा कि रविवार को बाजार लगने से आसपास के नागरिकों को घरों में कैद होकर रहना पड़ता है। आपातकाल में वाहन के जरिए आवाजाही संभव नहीं हो पाती। बाजार में असमाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है। व्यापारियों ने कहा कि अगले रविवार को किसी सूरत में बाजार नहीं लगने दिया जाएगा।