ग्रेटर नोएडा में तेज रफ़्तार कार ने अफ्रीकी मूल के स्टूडेंट की जान ले ली। घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक एक्सीडेंट से पहले कार की रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। स्टूडेंट की तेज रफ्तार होंडा सिटी कार हेरिटेज गोल चक्कर पर चढ़कर कई बार पलटी। इस हादसे में स्टूडेंट की मौत हो गई। वह शहर की शारदा यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन का स्टूडेंट था। पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात हेरिटेज गोल चक्कर पर हादसे की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गोल चक्कर पर पड़ी हुई थी। कार चला रहा अफ्रीकी मूल का नागरिक कार से बहार पड़ा हुआ था। उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की सूचना अफ्रीकी मूल के नागरिकों के संगठन और एंबेसी को दे दी है। पुलिस का कहना है की बॉडी को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है जाँच के बाद ही पुष्टि हो पायेगी की स्टूडेंट नशे में था या कुछ और वजह रही होगी।
