20/03/018/मेरठ / मसूरी में बस की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। जिससे आने जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक इंचौली थाना क्षेत्र के गाव मसूरी में मंगलवार सुबह करीब 10:08 बजे मसूरी निवासी जयचंद्र पुत्र राजेंद्र मंदिर पर मत्था टेकने आया था इसी बीच हाईवे पर बस की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जाम लगाकर रोडवेज बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दी साथ ही आगजनी का प्रयास किया। पुलिस ने पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया। करीब तकरीबन 2 घटे तक जाम लगा रहा। बाद में उचित मुआवजा के आश्वासन पर जाम खोला। आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक के 5 बेटिया हैं। वह सिलाई का काम करके परिवार की जीविका चलाता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
