(न्यूज़ एजेंसी) एमपी इंटेलिजेंस कि रिपोर्टे के मुताबिक आतंकी संगठन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए साधुओ के वेश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इंटेलिजेंस रिपोर्टे के मुताबिक ये लोग किशोर उम्र के हैं और आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए भारत-नेपाल बॉर्डर से यूपी में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक ये संगठन साधु और तांत्रिक के वेश में प्रशिक्षित कर यूपी में उतरे गये हैं जिससे इनके पहचान कर पाना और जयादा मुश्किल बना देता हैं। यह लोग प्रमुख धार्मिक स्थलों के अलावा प्रतिष्ठित संस्थानों को भी निशाना बनाने की तैयारी में हैं। एमपी पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट से जानकारी मिलने के बाद यूपी की सुरक्षा शाखा ने सभी जोन के आईजी, रेंज के डीआईजी, जिलों के कप्तान व एएसपी रेलवे को अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा शुक्रवार की रात से खुफिया एजेंसियों को भी चौकन्ना कर दिया गया है।
इंटेलिजेंस रिपोर्टे के मुताबिक
एमपी इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक आतंकी वारदात के लिए यूपी में भेजे गए युवा 17-18 साल के हैं। इन लोगों को हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों की ट्रेनिंग दी गई है। इसी साल फरवरी में 20-25 युवाओं को आतंकी संगठनों ने भारत-नेपाल बॉर्डर से यूपी में भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस लोगो ने यूपी में वेश बदल कर वह अपना ठिकाना बना लिया। अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए आतंकियो ने अपना नाम और वेश-भूसा बदल लिया है। इनके निशाने पर ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाके हैं।