Home » News » टीचरो की हो रही चांदी कापियों से बरस रहे नोट
up board exam sheet money

टीचरो की हो रही चांदी कापियों से बरस रहे नोट

खजनी
सूत्रों के मुताबिक योगी जी के शहर गोरखपुर और देवरिया मंडल में यूपी बोर्ड की कॉपियां की जांची में टीचरो की चांदी हो रही है। दरअसल यूपी में बोर्ड की कॉपियों से टीचरों को उसमे रुपयों 2000 से 50 रुपए तक के नोट मिल रहे है। जिस कारन शिक्षकों में बंटवारे को में रुपए को लेकर तनातनी बढ़ गई है। इससे मूल्यांकन भी प्रभावित हुआ है। GIC में नोट देखकर मूल्यांकन ड्यूटी में लगा हर कर्मचारी अधिक से अधिक पैसे हथियाने की फ़िराक में है।

राजकीय इंटर कॉलेज में पिछले चार-पांच दिनों के दौरान कॉपियों से 2000 से लेकर 100 और 50 के नोट कापियों से निकल रहे हैं। 27 अप्रैल को मूल्यांकन शुरू होने के बाद गोरखपुर और देवरिया मंडल की कॉपियां पहले जांची गईं। चार दिन पहले बस्ती मंडल की कॉपियां शिक्षकों के एक समूह को मिलीं जिनमें 10 हजार रुपये से अधिक के नोट निकले हैं।

जानकारी के मुताबिक एक अन्य बंडल में नोट निकले हैं। इसकी जानकारी कोठार प्रभारी को मिली तो बस्ती मंडल की कॉपियां आवंटित करनी बंद कर दी गईं। आरोप है कि कोठार प्रभारी बंडल खोलकर पहले खुद रुपये निकाल ले रहे हैं और फिर कॉपियां जांचने को दे रहे हैं। इससे कॉपियां जांच रहे शिक्षकों में नाराजगी भी है। हालांकि कोई शिक्षक खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*