शुक्रवार को संदिग्ध हालात में अगवा हुए 12वीं क्लास के छात्र मनीष खारी की मौत के बाद नाइजीरियन स्टूडेंट्स पर महिष की हत्या का आरोप लगा था। इसके बाद मामला सामने आने पर शहर के कुछ लोगों का गुस्सा भड़क उठा। इन लोगों ने रविवार रात से सोमवार शाम तक 5 अलग-अलग जगहों पर नाइजीरियन स्टूडेंट्स को जमकर पीटा और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूपी सरकार से घटनाओं की रिपोर्ट मांगी है।
