छत्तीसगढ़/दिल्ली: छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह जवानों को श्रद्धांजलि दी और एक उच्च स्तरीय बैठक की। सोमवार को ये नक्सलवादी हमले में सीआरपीएफ 25 जवान शहीद हो गए थे। छत्तीसगढ़ के सुकमा में जवानो की शहादत पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जवानों पर हुए इस हमले को ‘कोल्ड ब्लडेड मर्डर’ करार देते हुए कहा कि हमारे जवानो की शहादत बेकार नहीं जायेगी। नक्सलियों की इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राजनाथ गुस्से में नजर आए। राजनाथ ने कहा कि उन्होंने नक्सलियों की समस्या को चुनौती के तौर पर लिया है।
राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की इसमें सीएम रमन सिंह के अलावा कई आला अधिकारी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। गृह मंत्री का कहना है कि नक्सलियों ने आदिवासियों को ढाल बनाकर हमला किया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अब तक जो कार्रवाई की गई है, उसके कारण ही उनके अंदर बौखलाहट है। इसी वजह से यह हमला किया गया।
सिंह ने उग्रवादी की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा कि नक्सली विकास के काम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। वह छत्तीगढ़ में विकास नहीं चाहते हैं। गृह मंत्री के मुताबिक, वामपंथी उग्रवादी देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। वहीं, सीएम रमन सिंह ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम जारी रहेंगे। वहीं, उग्रवादियों से निपटने के लिए दूसरे ऑपरेशन भी चलाएंगे।