7/7/2018/नोएडा / सैक्टर- 38 ए के ग्रेट इंडिया पैलेस (जीआइपी) मॉल में एक युवती ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती का नाम शिवानी है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बरौला की रहने वाली शनिवार दोपहर शिवानी ने मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दी है। यह भी पता चला है कि वह दो लड़कों के साथ मॉल पहुंची थी मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
