Home » News » अचानक योगी पहुचे पुलिस स्टेशन अफसरों में अफरा-तफरी बूचड़खानों पर दी सफाई
lucknow yogi aditynath

अचानक योगी पहुचे पुलिस स्टेशन अफसरों में अफरा-तफरी बूचड़खानों पर दी सफाई

(न्यूज़ ब्यूरो) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐक्शन में नजर आ रहे हैं। आदित्यनाथ जी के सीएम बनते ही उन्होंने कई बड़े फैसले किये और मांस के अवैध कारोबार, बूचड़खानों और गो-तस्करी पर लगाम कसने के लिए हाल ही में अफसरों को भी कई बड़े आदेश दिए थे। वहीं, यूपी के स्कूल-कॉलेजों के बाहर लड़कियों से छेड़खानी करने वालों से निपटने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड भी हरकत में है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भी योगी सरकार ने एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए, जिसके बाद यूपी का पुलिस-प्रशासन हरकत में नजर आ रहा है।

थाने के निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएम

सीएम ने अफसरों को दिए गए निर्देश की समीक्षा करने के लिए, पुलिस की सजगता की जांच करने के लिए गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। योगी जी के अचानक कोतवाली पहुंचने पर अफसरों और अन्य पुलिसकर्मी चकित रह गए और उनमे हड़कंप मच गया। सीएम ने थाने के हालात का जायजा लिया और पुलिसyogi adityanath police station lucknowवालों को जरूरी निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक, योगी के इस औचक दौरे के बारे में कई बड़े अफसरों को पता ही नहीं था। माना जा रहा है कि योगी आदित्नाथ जी इस पहल से अफसरों को हमेशा मुस्तैद रहने का मेसेज देने की कोशिश कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ जी ने शिक्षा को और बेहतर करने के लिए भी कई निर्देश दिए हैं, उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय में केजुअल कपड़े पहन कर ना आने को कहा, और अपने ; लिबास का ख्याल रखें। इसके अलावा परिसर के बाहर शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस को गश्त बढ़ाने और जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा गया है। स्कूल परिसरों में गुटखा और पान के दाग ना नजर आए इसके लिए जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए जाने का आदेश भी दिया है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा परीक्षा में नकल रोकने के लिए वीडियो कांफ्रेंस के जरिए विभिन्न जिलों के डीएम से बात करेंगे।

बूचड़खानों और रोमियो स्क्वॉड पर दी सफाई

बूचड़खानों पर दिए गए निर्देश के बाद यूपी सरकार ने साफ किया है कि उसका फोकस फ़िलहाल अवैध बूचड़खानों पर है। हलाकि यह साफ किया गया है कि अगर लाइसेंस प्राप्त प्रदूषण कोई नियम तोड़ते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आम लोगों को दिक्कत होने की आशंका पर सीएम ने बताया कि इस स्कॉट का मकसद महिलाओं को सुरक्षा महसूस कराना है। किसी मासूम या कोई अपने फ्रेंड के साथ बैठा हो तो उसे तंग नहीं किया जाएगा।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*