Home » News » दिल्ली के स्टूडेंट और बुजुर्गों के लिए सफर होगा फ्री
dtc bus delhi

दिल्ली के स्टूडेंट और बुजुर्गों के लिए सफर होगा फ्री

अब दिल्ली की सफर करना हुआ ओर भी आसान मात्र 250 के पास से, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसपॉर्ट मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के स्टूडेंटस और बुजुर्गों के लिए डीटीसी बसों में सफर को फ्री कर दिया है। और ये ही नहीं बल्कि अब सभी महिलाओं के लिए डीटीसी में केवल 250 रुपये का बस पास एक महीने के लिए मांन्य होगा। 20 हजार रुपये महीने की कमाई करने वाले पुरुषों के लिए भी केवल 250 रुपये में महीने भर का पास मिलेगा। सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी तक दिल्ली में डीटीसी बसों में चलने के लिए एक महीने का पास 1000 रुपये में बनता है, लेकिन महिलाओं के लिए यह केवल 250 रुपये में बनेगा। ऐसे पुरुष भी जिनकी मासिक आमदनी 20 हजार रुपये तक है, 250 रुपये में भी पास बनवा सकेंगे। बुजुर्गों के लिए डीटीसी का सफर पूरी तरह फ्री कर दिया गया है, अब उन्हें बस में चलने के लिए बस टिकट के लिए धक्का मुकी नहीं झेलनी पड़ेगी और 21 साल तक के स्टूडेंट्स के लिए भी डीटीसी बस का सफर फ्री होगा।

ट्रांसपॉर्ट मिनिस्टर ने पीडब्ल्यूडी के कामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कम समय और कम लागत में काम पूरा करने में इस डिपार्टमेंट को महारत हासिल है। साउथ दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों का रिपेयर और सुधार का काम होना है, जिस पर लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस प्रॉजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य 5 से 6 महीने का है, लेकिन मिनिस्टर ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया कि एक महीने के अंदर यानी 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाए। सत्येंद्र जैन ने कहा कि पीडब्ल्यूडी नई तकनीक के साथ काम करती है, ये दिन में नहीं, बल्कि केवल रात में काम करती है। एक ही रात में कई-कई किलोमीटर सड़कें बनाना, इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि इस प्रॉजेक्ट को एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*