16-3-018/गाजियाबाद / बृहस्पतिवार को वसुंधरा जोन में पॉलीथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। टीम ने सात लोगों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना ठोंका। मौके से 25 किलो पॉलीथीन जब्त किया। नगर निगम की इस कार्रवाई से बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। वसुंधरा जोनल प्रभारी सुनील राय ने बताया कि पॉलीथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद दुकानदार पॉलीथीन का प्रयोग कर रहे हैं। पॉलीथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ बृहस्पतिवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान कौशांबी में बाला जी स्टोर, शिखर, अग्रवाल स्वीट्स, सर्वेश कुमार, कृष्णा मार्ट्स, अशोक ¨सह और भोला ¨सह की दुकान पर पॉलीथीन का प्रयोग होते मिला। राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों के अनुसार इन सभी पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान 25 किलो पॉलीथीन जब्त भी की गई। उन्होंने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।