गाजियाबाद: सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में समाजवादी पार्टी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस बीच भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। तदुपरांत महामहिम रा’यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। सपा के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य राकेश यादव व जिला संगठन प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र होकर सुबह सवा ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति निरंतर बिगड़ रही है। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार एवं चोरी की घटनाओं में एकाएक वृद्धि होने से प्रत्येक वर्ग में दहशत का माहौल है।
जनपद सहारनपुर में दलित एवं राजपूत वर्ग के मध्य हिंसक झड़प हो चुकी है। कानून व्यवस्था को सुधारने में सरकार पूरी तरह विफल है। भाजपा सरकार अपने प्रचंड बहुमत के सहारे समाज के प्रत्येक वर्ग को आतंकित करना चाहती है। सरकार की दलित विरोधी मानसिकता भी सामने आ चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने रा’यपाल से सूबे में शांति एवं कानून व्यवस्था का राज स्थापित कराने को उचित कदम उठाने की मांग की। बाद में रा’यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। इस अवसर पर जे.पी. कश्यप, धर्मवीर डबास, मनोज पंडित, सत्यप्रकाश कंसल, राजकुमार चौधरी, ताहिर हुसैन, आदि मौजूद रहे।