Home » News » चेचक व खसरा की चपेट में आया समुचा गांव 
ghaziabad chicken pox children

चेचक व खसरा की चपेट में आया समुचा गांव 

-एक बच्ची की हो चुकी है मौत

मुरादनगर: जलालाबाद गांव में बीते कुछ दिनों से बुरी तरह चेचक व खसरा के चपेट में चा चुका है। गांव में दिन प्रतिदिन मरिजों की संख्या बढ़ती जा रही है। चेचक के चपेट में आने से एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है। इस बीमारी से लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है। गांव में फैले खसरे व चेचक की जानकारी लगातार स्वास्थ्य विभाग को देने के पांच दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच और पीड़ित लोगों का ब्लड सैंपल लेकर दवाईया बांटी गईं। गांव में समुचित साफ -सफाई न होने और कीटाणुनाशक दवाओं का छिडक़ाव न होनें के कारण चेचक ने पूरी तरह पांव पसार चुका है। बीमारी की चपेट में आने से पीछले दिनों 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी। जबकि दो दर्जन से अधिक बच्चे चेचक व खरसा की बिमारी पीडि़त हैं। जिनाक इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। बीमारी की खबर मिलने पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों  की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची। इस दौरान पीडि़त बच्चों के ब्लैड सैंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिया गया है। एसडीएम सदर अतुल कुमार ने चिकित्सकों की टीम को बीमार बच्चों की निगरानी के लिए लगा दिया था। चिकित्सकों के अनुसार चिकन पोक्स (खसरा) चेचक वायरल जननित रोग है। इस रोग की चपेट में अधिकांशत: छोटे बच्चे आत हैं।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*