“1 युवती के एक तरफा प्यार में पागल था मृतक” 2 “विजयनगर थाने से चंद दूरी पर हुई वारदात”
गाजियाबाद: विजयनगर थाने से चंद दूरी पर एक सिरफिरे आशिक ने युवती के एकतरफा प्यार में पागल होकर युवती की गोली मार कर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वारदात के बाद विजयनगर इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना के बाद पहुंची विजयनगर पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर पहुंचे सीओ का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला एकतरफा प्यार का सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है।
अस्पताल में घुसकर मारी गोली

छुट्टी पर चल रही थी ज्योति
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि ज्योति जॉब के साथ साथ सीसीएस यूनिवर्सिटी से प्राईवेट बीकॉम कर रही थी। परीक्षा की तैयारी की वजह से ज्योति कुछ दिनों से अस्पताल से छुट्टी पर थी। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को ज्योति अस्पताल में अपनी एक फ्रेंड प्रियंका से मिलने पहुंची थी। उसके पीछे ही आरोपी बॉबी भी वहां आ पहुंचा और उसने घटना को अंजाम दे दिया।
आरोपी से बचने के लिए बदला था मौहल्ला
जांच में पुलिस को ये भी पता चला है कि ज्योति का परिवार पहले न्यू विजयनगर में रहता था। जहां बॉबी भी रहा करता था। वहीं से बॉबी मृतका ज्योति से एकतरफा प्यार करने लगा था। वह अक्सर ज्योति का पीछा किया करता था। ज्योति उसकी हरकतों से परेशान थी। इसी कारण ज्योति का परिवार न्यू विजयनगर से सेक्टर 9 में शिफ्ट हो गया था। जिसके बाद बॉबी भी उनके पड़ोस में आकर रहने लगा था। पुलिस का कहना है कि बॉबी के परिवार के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। पता ये चला है कि बॉबी अकेले ही रहा करता था।
युवती के और खुद के दिल पर मारी थी गोली

कोट
जांच करने पहुंचे सीओ सेकंड मनीष मिश्र ने बताया कि दोनों लोगों को एक एक गोली लगी थी। जिससे ज्योति और बॉबी की मौत हो गई। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की गई है। ज्योति के परिजनों ने अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी है। पूरे मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है।
