शिवम /राजस्थान-राज्मन्द राजस्थान से शंभूलाल द्वारा लव जिहाद के चलते एक युवक की हत्या का वीडियो सामने आया था, शुक्रवार को इस विषय में एक नया मोड़ तब आया जब जयपुर हाई कोर्ट के बड़े वकील एवं सुदर्शन वाहिनी के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता समीर व्यास (बाहुबली) जी ने शंभूलाल के मुकदमे को मुफ्त में लड़ने की घोषणा की, सुदर्शन वाहिनी से जुड़े हुए यह अधिवक्ता अपनी बेबाकी एवं बहादुरी के लिए जाने जाते है, उन्होंने मीडिया से स्पस्ट कर दिया की लीगल ऐड का अधिकार भारत के प्रत्येक नागरिक को दिया गया है भारतीय संविधान द्वारा जिसके चलते कसाब जैसे आतंकियों को भी वकील की सुविधा मिली थी तो शंभूलाल तो फिर भी भारत का ही नागरिक है। दूसरी तरफ सुदर्शन वाहिनी ने ऐलान किया है कि सम्पूर्ण सुदर्शन वाहिनी इस फैसले के साथ है और सदैव वकील साहब के साथ खड़ी रहेगी।
