दिल्ली न्यूज़ एजेंसी: सोमवार को किये गए कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सेना द्वारा हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गये थे। पाकिस्तान कि इस कायराना हरकत से पुरे देश में रोष है। मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक पाकिस्तान ने सोमवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय चौकियों निशाना बनाते हुए रॉकेट लॉन्चर्स और मोर्टार से हमला किया था। जिसमे हमारे दो वीर जवान शहीद हो गये। वहीं शहीद प्रेम सागर की बेटी का कहना है कि उनके पिता के बलिदान के बदले उन्हें 50 पाकिस्तानी जवानों के सिर चाहिए।
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने शहीदों के साथ बर्बरता की और उनके शव क्षत-विक्षत कर डाले। हमले में बीएसएफ जवान प्रेम सागर भी शहीद हुए थे जिनके साथ पाकिस्तानी सेना ने बर्बरता की। देवरिया के रहने वाले प्रेम सागर के घर भी मातम पसरा हुआ है। पाकिस्तान कि इस हरकत से पुरे देश में रोष तो है ही रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी इस हमले पर चिंता जताई है और कहा है की शहीदों की कुर्बानी खाली नहीं जाने देंगे। उधर कृष्णा घाटी सेक्टर में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीरों की पूरे सैन्य सम्मान के साथ आज जब जम्मू के लिए रवाना किया तो पुंछ में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मंगलवार भारतीय सेना ने एलओसी के उस पार मौजूद पाक सेना की तीन चौकियों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना की ये कार्रवाई पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारत के दो जवानों के शव के साथ की गई बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना द्वारा किए गए इस हमले में कुछ पाकिस्तानी सैनिको के मारे गए है। हालांकि अभी पाकिस्तान ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। कृष्णा घाटी में शहीद होने वाले दूसरे जवान पंजाब के तरन तारन के रहने वाले नायब सुबेदार परमजीत सिंह थे। उनके शव के साथ भी पाकिस्तानी सेना ने बर्बरता की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, (BAT) बॉर्डर ऐक्शन टीम के जवान एलओसी क्रॉस करके 250 मीटर अंदर तक घुस आए और इस वारदात को अंजाम दिया। माना जाता है कि पाकिस्तान में आमतौर पर आतंकवादी और पाकिस्तानी सैनिक शामिल रहते हैं। पाकिस्तान की यह फोर्स बर्बरता के जरिए दोनों देशों के बीच एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव बढ़ाने का काम करती रही है। यह टीम घात लगाकर गश्त कर रहे भारतीय जवानों को निशाना बनाती रही है।