Home » News » सिर्फ कागजों में शुरू हुई सीवर लाइन

सिर्फ कागजों में शुरू हुई सीवर लाइन

-आठ साल बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिली सुविधा, सीएम से शिकायत

गाजियाबाद : औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 के पास कडक़ड़ मॉडल गांव में सीवर लाइन महज दिखावा बनकर रह गई है। धीरे-धीरे आठ साल गुजरने के बावजूद ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। सीवर लाइन चालू न होने से गांव में जलभराव की विकट समस्या है। नाराज ग्रामीणों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से शिकायत की है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के कडक़ड माडल गांव में करीब आठ साल पहले सीवर लाइन डाली गई थी। जिस पर जीडीए ने लगभग अस्सी लाख रुपए खर्च किए थे, मगर अब तक यह लाइन चालू नहीं हो सकी है। हालाकि समय-समय पर ग्रामीण जिला प्रशासन, जीडीए एवं नगर निगम को पत्र भेजकर अवगत करा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरटीआई के जवाब में नगर निगम ने वर्ष-2011 से सीवर लाइन चालू होने की बात कही है। जबकि सच्चाई इससे इतर है। सीवर लाइन चालू न होने से गांव में जलभराव की समस्या आए दिन की परेशानी है। ऐसे में गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि इस योजना के नाम पर मोटी रकम की धांधली की गई है। खासकर बरसात के मौसम में प्रतिवर्ष गांव में जगह-जगह जलभराव होने पर आवागमन ठप रहता है। नतीजन ग्रामीणों को मुश्किलों से जूझना पड़ता है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस प्रकरण की जांच कराने की अपील की है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*