Home » News » सनसनी: यूपी में 20-25 आतंकियों के होने की मिली थी सुचना संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने चलाया अभियान
ghaziabad police check atanki

सनसनी: यूपी में 20-25 आतंकियों के होने की मिली थी सुचना संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने चलाया अभियान

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में कुछ संदिग्ध लोग प्रवेश कर चुके हैं। जो शांति भंग करने का प्रयास कर सकते हैं। इन तत्वों से वीआईपी की सुरक्षा भी खतरे में आ सकती हैं। ऐसे लोग पुलिस और सुरक्षा बलों को भ्रमित करने के लिए वेश बदलकर खासकर भगवा धारण कर संवदेनशील क्षेत्रों में प्रवेश कर किसी खूनी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसा ही कुछ इनपुट खुफिया इकाईयों से पुलिस को दिया गया है। इनपुट मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है।

शविवार और रविवार शाम को पुलिस ने कोर्ट परिसर और संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा का जायजा लिया। यहां तक कि कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले आम लोगों से लेकर भगवाधारियों तक की जांच की गई। सूत्र बताते हैं कि यूपी में भगवा वेश में हमले के खुफिया इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिले हैं। सूचना के बाद गाजियाबाद पुलिस अलर्ट हो गई है। इस इनपुट के बाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। रेलवे स्टेशन,बस अड्डा,मॉल,रेस्तरां और होटल समेत सभी जगहों पर पुलिस सुरक्षा को बड़ा दिया गया है। इधर यह भी सूचना है कि कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा की कोर्ट में पेशी होनी है। हाल ही में सुमित जाट और उसके गैंग के दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद योगेश पर गाजियाबाद में हमला हो सकता है।

विभिन सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद गाजियाबाद पुलिस को ज्यादा से ज्यादा चेकिंग करने के लिए कहा गया है। पुलिस को संदिग्ध दिख रहे लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। जिसके चलते रविवार को कविनगर और सिहानीगेट पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों की जांच की। हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध व्यक्ति हाथ नहीं आया। सीओ सेकंड मनीष मिश्र का कहना है कि चेकिंग अभियान जारी है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*