Home » News » हथियारों के साथ सेल्फी “तो जाना पड़ सकता है जेल”
selfi not allowed

हथियारों के साथ सेल्फी “तो जाना पड़ सकता है जेल”

अबसे लोगो को हथियारों के साथ सेल्फी खिचवाना महंगा पड़ेगा। एक सेल्फी सोशल साइट पर हथियारों के साथ डालने का मतलब होगा की आप कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसा करना आपको जेल का रास्ता दिखा सकता है। दरसल (नोएडा) डीएम ने साइबर सेल को ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिसमे हथियारों के साथ सेल्फी और साथ ही शादी-विवाह जैसे समाहरो में फायरिंग की वीडियो पर लगाम लगाने के लिए ऐसे सभी वीडियो चेक किए जाएंगे। और दोषी पाए जाने पर उनके लइसेंस भी निरस्त किये जायेंगे।

डीएम बी.एन. सिंह ने बताया कि हथियारों के साथ फोटो खींचकर सोशल साइट पर डालने वालों की मंशा चाहे जो हो, लेकिन वे जाने-अनजाने में कानून का उल्लंघन करते हैं। इस तरह की हरकत शक्ति प्रदर्शन दर्शाता है। उन्होंने बताया कि फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर ऐसे लोगों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

साइबर सेल को हथियारों का प्रदर्शन करने वाले वाले लोगों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। लिस्ट बनने पर संबंधित थाने की पुलिस कार्रवाई करेगी।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*